Jalaun news today ।जालौन में पिता के पास जा रहा बेटा अपने पिता के पास नहीं पहुंचा है। पिता ने बेटे की गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के जालौन निवासी इकबाल ने पुलिस को बताया कि वह हापुड़ में पानी पूरी का काम करते हैं। कुछ समय पूर्व उनका 24 वर्षीय बेटा इरशाद घर आया था। घर आने के बाद बीती 10 मई को उन्होंने पुत्र को वापस बुलाया तो 10 मई की शाम वह घर से हापुड़ आने लगा। लेकिन तबसे वह हापुड़ नहीं पहुंचा है। उसका नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा है। बेटे के हापुड़ न पहुंचने पर उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। पिता ने बेटे की सकुशल बरामदगी की गुहार पुलिस से लगाई है। वहीं पिता की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है।