लखनऊ। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि देश भर में और बेरोजगारी एक गम्भीर समस्या बनी हुई है। बता दें आपको यूपी में निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां जोर पकड़ने लगीं है. तमाम राजनैतिक दलों ने निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दीं है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को कहा कि वार्डों में बूथ कमेटी का काम शुरु हो चुका है. पार्टी ने निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी कर लीं हैं.
मीडिया से बात करते हुए आप सांसद ने कहा कि आम आदमी पार्टी का हर प्रांत में नगरीय प्रांत सम्मेलन हो रहा है. आप सांसद संजय सिंह ने निकाय चुनाव को लेकर पार्टी की रणनिती पर आलोक डालते हुए कहा कि इन चुनावों में आम आदमी पार्टी अच्छे प्रत्याशियों का चयन करेगी. साथ ही मोहल्ला प्रभारी का सिस्टम बनाया गया है जो निकाय चुनाव में पार्टी गतिविधीयों का संचालन करेगा.
send me your news : uttampukarnews@gmail.com
आप सांसद ने अपने बयान में आगे कहा कि हम नगर पालिका में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाएंगे. नगर पालिका में सिर्फ कागज में सफाईकर्मी काम कर रहे हैं जबकि धरातलीय स्थिती कुछ और ही है. उन्होंने यह भी कहा कि हम पार्षद के लिए आवेदन पत्र जारी कर रहे हैं और निकाय चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियां पूरी है.
प्रेस वार्ता में उन्होंने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश भर में महंगाई और बेरोजगारी एक विकराल समस्या बनी हुई है. सभी दवाओं पर टैक्स लगा दिया गया है और पूंजीपतियों का टैक्स कम कर दिया गया है.
उन्होंने भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी ने फ्री बिजली देने का वादा पूरा नहीं किया. इससे साफ साबित होता है कि भाजपा केवल और केवल एक जुमला पार्टी है.