Jalaun news today । ईद के पर्व पर हैदराबाद से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे होकर बाइक से घर जा रहे युवकों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई। हादसे बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ जबकि दूसरे युवक की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
अगले कुछ दिनों में ईद का पर्व आने वाला है। ऐसे में मुस्लिम समाज के लोग जो बाहर काम कर रहे हैं। अक्सर अपने घर पहुंचकर अपनों के बीच ईद का पर्व मनाते हैं। ऐसे ही बरेली निवासी युवक मुजफ्फर (28) पुत्र शकील व अकबर (30) भी काम धंधे के लिए हैदराबाद गए थे। ईद के पर्व को देखते हुए वह दोनों हैदराबाद से वापस बरेली बाइक से आ रहे थे। जब उनकी बाइक बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के किमी संख्या 208 के करीब पहुंची तभी अचानक साइड रेलिंग से टकराकर उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें तेज रफ्तार बाइक सवार दोनों युवक गिरकर घायल हो गए। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की एंबुलेंस दोंनो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने अकबर को देखते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल मुजफ्फर को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई और परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादवे स्टॉफ के अनुसार बाइक चला रहे युवक को शायद नींद आ गई थी। जिसके चलते बाइक रेलिंग से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
