Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

गौशाला से जानवर खोलने का आरोप,,जानवरों ने खडी फसल को किया नुकसान,

Jalaun news today । जालौन विकास खंड के ग्राम पहाड़पुरा में संचालित अस्थायी गोशाला की जाली खोलकर अज्ञात व्यक्ति ने गोवंशों को निकाल दिया। गोशाला से पशु निकाल देने के कारण गोवंशों ने खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा दिया है। प्रधान ने तार खोलने की शिकायत पुलिस से की है।
अन्ना जानवरों के लिए पहाड़पुरा में अस्थाई गोशाला का संचालन हो रहा है। गोशाला में 64 गोवंशों बंद थे। सोमवार की रात को अज्ञात व्यक्ति ने लगभग 20 फीट की सुरक्षा जाली खोल दी और गोशाला से कुछ जानवरों को बाहर निकाल दिया। जानवरों ने निकलने के बाद आसपास के खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाया। जब जाली खोलने की जानकारी प्रधान प्रतिनिधि नरेंद्र पाल को हुई तो उन्होंने खोली गई जाली को पुनः ठीक कराया और गोशाला से बाहर हुए गोवंशों को पकड़कर गोशाला में बंद कराया है। अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोशाला की जाली खोलकर गोवंशों को बाहर निकालने की शिकायत प्रधान नेहा पाल ने पुलिस से की है।

Leave a Comment