परती भूमि पर फसल बोने का आरोप,,

Accusation of sowing crops on barren land,

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । ग्राम सभा की खलिहान व नवीन परती की भूमि पर एक व्यक्ति ने अनियमित रूप से बेझर की फसल बो रखी है। जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है। ग्रामीण ने सरकारी भूमि की फसल को प्रशासन द्वारा सुरक्षित कर राजस्व बढ़ाने की मांग करते हुए एसडीएम को शिकायती पत्र दिया है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम उरगांव निवासी लक्ष्मीनारायण ने एसडीएम अतुल कुमार को शिकायती पत्र देकर बताया कि मौजा उरगांव में पक्के तालाब के पास ग्राम समाज की करीब सात बीघा जमीन खलिहान व नवीन परती की है। इस भूमि पर गांव के ही एक व्यक्ति ने अवैध रूप से आधा बीघा में बरसीम की फसल व साढ़े छह बीघा में बेझर की फसल बो रखी है। इस बेझर की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है। अ ब वह व्यक्ति सरकारी जमीन में अवैध रूप से बोई गई फसल को हड़पने के चक्कर में है। जिससे राजस्व को नुकसान होगा। ग्रामीण ने एसडीएम से ग्राम समाज की फसल को ग्राम समाज की राजस्व की बढ़त के लिए सुरक्षित कराने की मांग की है।

Leave a Comment