
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में रंजिश के चलते बेवा महिला के साथ गाली, गलौज व मारपीट किए जाने की शिकायत पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है। उधर, मुकदमेबाजी को लेकर आपस में झगड़ा कर रहे दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सालाबाद निवासी बेवा महिला स्वाती ने पुलिस को बताया कि उनके गांव के ही राजू उर्फ राजेश उसके परिवार से रंजिश मानते हैं। रंजिश के चलते अक्सर गाली, गलौज करते रहते हैं। कई बार रोकने की कोशिश की लेकिन सुनने को तैयार नहीं है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि मंगलवार की सुबह राजू उसके घर के बाहर गाली, गलौज कर रहे थे। मना करने पर मारपीट कर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हीरापुर निवासी गोविंद सिंह व अंकित के बीच मुकदमेबाजी को लेकर विवाद हो रहा था। इसी दौरान उनके बीच गाली, गलौज व मारपीट होने लगी। वहां मौजूद लोगों ने समझाने की कोशिश की। न मानने पर उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है।

