Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में शराब पीकर गाली गलौज व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिए जाने की शिकायत पीड़ित में कोतवाली में की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शहजादपुरा निवासी प्रियांशु ने पुलिस को बताया कि वह अपना ट्रैक्टर लेकर गांव में खड़ा था। तभी गांव के ही शैलेंद्र व रतपाल सिंह नशे में धुत होकर वहां आए और गाली, गलौज करने लगे। जब गाली देने से उन्हें मना किया तो उन्होंने मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
