पुराने कुएं पर अतिक्रमण का आरोप,लोगों ने की निजात दिलाने की मांग

Jalaun news today ।जालौन नगर के मोहल्ला कटरा में पुराने कुएं पर कुछ लोग अवैध रूप से अतिक्रमण किए हुए हैं। जिससे मोहल्ले के लोगों को दिक्कत हो रही है। मोहल्लेवासी ने एसडीएम से कुएं से अतिक्रमण हटवाने की मांग की है।
नगर क्षेत्र के मोहल्ला मोहल्ला कटरा में एक पुराना कुआं स्थित है। इस कुंए के पानी का उपयोग मोहल्ले के लोग करते थे। लेकिन कुछ समय पूर्व इस कुएं पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया है। जिससे मोहल्ले के लोगों को दिक्कत हो रही है। कई बार अतिक्रमण हटाने की बात कहने के बाद भी वह अतिक्रमण नहीं हटा रहे हैं। उल्टा लड़ाई, झगड़े पर आमादा हैं। नगरवासी उमेश चन्द्र, सुभाष, अरविन्द कहते हैं कि पूर्व में रमेश चंद्र आदि कई बार शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिसके चलते अतिक्रमण को लेकर शासन की मंशा पर भी पानी फेरा जा रहा है। उन्होंने एसडीएम से मांग करते हुए कहा कि कुंए से अतिक्रमण अतिशीघ्र हटवाया जाए ताकि मोहल्ले के लोगों को परेशान न होना पड़े।

Leave a Comment