Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

नाली निर्माण में मानकों की अनदेखी का लगा आरोप,लोगों ने की ये मांग

Jalaun news today ।जालौन नगर में स्थित नवीन गल्ला मंडी में मंडी कार्यालय के बगल में स्थित मैदान में नाली का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन नाली निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही है। नई ईंटों के स्थान पर पुरानी ईटें लगाई जा रही हैं। नगर के लोगों ने नाली निर्माण की जांच तकनीकी समिति से कराकर ठेकेदार के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है।
नवीन गल्ला मंडी में इस समय निर्माण कार्य चल रहा है। कुछ दिन पूर्व चरही बनाई गई थी। इसके साथ ही अब मंडी कार्यालय के बगल में स्थित मैदान के किनारे नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है। लेकिन नाली निर्माण के कार्य में मानकों को पूरी तरह से ताक पर रख दिया गया है। नाली निर्माण में सीमेंट और बालू का अनुपाल तो सही नहीं रखा जा रहा है। इसके अलावा नाली निर्माण में जो ईंटें प्रयोग की जा रही हैं वह पुरानी ईंटें हैं। जबकि नए निर्माण में नई ईंटों का प्रयोग किया जाना चाहिए। लेकिन ठेकेदार अपनी मनमर्जी में जुटे हैं और सरकारी धन का जमकर बंदरबांट हो रहा है। इसी प्रकार चरही के निर्माण में भी पुरानी ईंटों का ही प्रयोग किया गया है। गुणवत्ता सही न होने पर नाली अधिक समय तक टिकेगी नहीं।

इसको लेकर अतुल, मनोज, विनोद, विनय, राजकुमार आदि ने बताया कि मंडी में नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है। वैसे भी जहां नाली बनाई जा रही है वहां पूर्व में कोई नाली नहीं थी। अब जब नाली बनाई ही जा रही है तो कम से कम उसकी गुणवत्ता का तो ध्यान रखना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। नई ईंटों के स्थान पर पुरानी ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है। पुरानी ईंटों का प्रयोग होने से नाली अधिक समय तक टिकेगी नहीं। इसका खामियाजा व्यापारियों और किसानों को ही उठाना पड़ेगा। उन्होंने डीएम से नाली निर्माण की जांच तकनीकी समिति से कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Comment