सराहनीय कार्य के लिए 21 पुलिस अधिकारियों एवं 04 शिक्षकों को पुरस्कृत किया

Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ फॉरेंसिक साइंस लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक डॉ जीके गोस्वामी ने शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के बाद पहली बार 26 जनवरी 2024 को ध्वजारोहण कर संस्थान में सराहनीय कार्य करने वाले कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कियाl उल्लेखनीय है कि गृह मंत्री भारत सरकार द्वारा शिलान्यास एवं निर्माण कार्य होने के बाद से 2023-24 के प्रथम शैक्षणिक सत्र में पहले गणतंत्र दिवस का अवसर थाl

इस अवसर पर संस्थान के फाउंडर डायरेक्टर डॉ जीके गोस्वामी ने कहा कि यह संस्थान मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैl उन्होंने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि संस्थान को शीर्ष ऊंचाइयों तक पहुंचाना हम सभी का कर्तव्य हैl देश के विकास में हम सभी का योगदान होना चाहिएl

इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक /निदेशक ने UPSIFS के अधिकारियों एवं चयनित शिक्षकों को सम्मान पत्र देकर पुरस्कृत कियाl








