पहले ट्विटर अब एक्स जी हाँ अब ट्विटर के नाम से रखी चीजों की नीलामी। यह खबर आपको अटपटी जरूर लगेगी मगर यह पूरी तरह सच है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर का नाम बदलकर एक्स करने के बाद अरबपति एलन मस्क अब ट्विटर बिल्डिंग में रखे सामान की नीलामी कर रहे हैं।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार नीलाम होने वाली 584 चीजों में कॉफी टेबल, कुर्सियां, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट, फोटो, पिंजरे, पेंटिंग और दूसरा सामान शामिल है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद से मस्क लगातार कटौती की कोशिशें कर रहे हैं जिसके चलते हजारों लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के हेडक्वॉर्टर पर अभी भी ट्विटर का पुराना लोगो चिड़िया लगा हुआ है। पिछले महीने पुराने चिह्न उतारने की कोशिशों को सैन फ्रांसिस्को प्रशासन ने रोक दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह नीलामी 12 सितंबर से शुरू होगी और दो दिनों तक चलेगी. इसमें सबसे अधिक केंद्र का विषय ट्विटर का पुराना लोगो चिड़िया है, जिसे नीलामी में शामिल किया गया।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार नीलामी करवाने वाली कंपनी ने बताया कि किसी भी चीज़ की नीलामी का बेस प्राइज़ कम से कम 25 डॉलर यानी लगभग 2000 रुपये होगा।