
Gorakhpur news today।उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद से एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां के हरपुर बुधहट क्षेत्र के गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी। इतना ही नहीं पत्नी को मौत की नींद सुलाने के बाद आरोपी पति उसकी लाश के साथ ही लेटा रहा । जब काफी देर तक कमरे से आवाज नहीं आई तो बुजुर्ग को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर जब अंदर प्रवेश किया तो सब की आंखें फटी की फटी रह गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है ।मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर जनपद के हरपुर बुध हट क्षेत्र के गनौरी गांव में रहने वाला अनिल सोनीपत में नौकरी करता था । बताया जा रहा है कि इन दिनों अनिल अपने घर पर छुट्टी में आया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनिल अपनी पत्नी को अपने साथ सोनीपत ले जाने की बात कह रहा था मगर पत्नी वहां जाने को तैयार नहीं थी। बताया जा रहा है कि इसी मामले को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ और इसी से झल्लाए अनिल ने पत्नी की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अपनी जीवन संगिनी की निर्मम हत्या करने के बाद अनिल उसकी लाश के साथ ही लेट गया। जब काफी देर तक कमरे से कोई आवाज नहीं आई तो अनिल के पिता ने शक के आधार पर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया । बताया जा रहा है कि जब लोग अंदर प्रवेश किया तो सब की आंखें फटी की फटी रह गई क्योंकि अनिल पत्नि लाश के साथ ही सो रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
