लेखपाल के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद लेखपालों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन, की यह मांग

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान लेखपाल के साथ किसान द्वारा की गई मारपीट के बाद लेखपालों में आक्रोश व्याप्त है। इस सम्बंध में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के तत्वावधान में लेखपालों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर लेखपालों की सुरक्षा सुनिश्ति कराने एवं आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई कराने की मांग की है। लेखपालों ने कार्रवाई न होने तक कार्य बंद रखने की भी बात कही।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के अध्यक्ष वैभव त्रिपाठी के नेतृत्व में अनिल कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, विवेक गुप्ता, हरेंद्र सिंह आदि ने एसडीएम को ज्ञापन देकर बताया कि लेखपाल वर्ग शासन प्रशासन की मंशा के तहत कार्य कर रहा है। वर्तमान में फसल का सर्वे कार्य किया जा रहा है। सर्वे कराने को लेकर अम्मरगढ़ में लेखपाल के साथ किसान रामनिवास द्वारा अभद्रता कर हमला किया गया और सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए उनके कागजात फाड़ दिए। बताया गया कि पूर्व में भी कई बार लेखपालों के साथ अभद्रता की जा चुकी है। जिससे लेखपालों में भय है। पीड़ित लेखपाल द्वारा कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तहरीर भी दी गई है। लेकिन अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। उन्होंने एसडीएम से लेखपालों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के साथ ही पीड़ित लेखपाल के साथ अभद्रता करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई कराने की मांग की है। अन्यथा की स्थिति में लेखपालों ने कार्रवाई न होने तक कार्य बंद रखने की बात कही।

Leave a Comment