Delhi news today । देश मे संसद का सत्र 23 जून से चलेगा। इस बात की जानकारी नवनियुक्त संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया लोकसभा चुनाव के बाद पहला संसद सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक चलेगा। रिजिजू के अनुसार, सत्र के पहले तीन दिनों में नवनिर्वाचित नेता लोकसभा की सदस्यता की शपथ लेंगे या पुष्टि करेंगे तथा सदन के अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। सत्र 3 जुलाई को समाप्त होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संसदीय कार्य मंत्री श्री रिजिजू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24/6/24 से 3/7/24 तक नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ/प्रतिज्ञान, अध्यक्ष के चुनाव, राष्ट्रपति के अभिभाषण और उस पर चर्चा के लिए बुलाया जा रहा है।” प्रभासाक्षी की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि राज्यसभा का 264वां सत्र भी 27 जून को शुरू होगा और 3 जुलाई को समाप्त होगा। उम्मीद है कि 27 जून को राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने मंत्रिपरिषद का संसद में परिचय कराएंगे। उम्मीद है कि प्रधानमंत्री संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब देंगे।
लोकसभा चुनाव के बाद संसद के सत्र की तारीखों का एलान,, इस तारीख से शुरू होगा सत्र
uttampukarnews
जर्जर मकान में रह रहे लोगों ने लगाई मकान दिलाने की गुहार
uttampukarnews
युवक के ऊपर भरभराकर गिरा कच्चा घर,,मलबे में दबकर हुआ घायल,
uttampukarnews