
केंद्रीय खेल मंत्रालय द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ की नवनिर्वाचित संस्था को निलंबित किए जाने के कुछ देर बाद चुने गए अध्यक्ष संजय सिंह ने मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। झारखंड के रांची में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि की अभी कोई जानकारी नहीं है मुझे लैटर नहीं मिला है इस पर अभी में कुछ नहीं कह सकता।उल्लेखनीय है कि खेल मंत्रालय ने हाल ही में हुए कुश्ती संघ के चुनाव के बाद विजय प्रत्याशियों में कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह को अध्यक्ष का चुनाव जीते थे । इस पूरे कुश्ती संघ को आज खेल मंत्रालय ने सस्पेंड करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष द्वारा जारी किए गए निर्देश व एक्टिविटी पर रोक लगा दी है। इसी का जवाब नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने मीडिया को दिया है । उन्होंने मीडिया से बात करते हुए झारखंड के रांची में कहा कि वह अभी फ्लाइट में थे। उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है और ना ही उनके पास अभी किसी तरह का कोई पत्र आया है। उन्होंने कहा कि पहले उनको पत्र मिल जाने दीजिए इसके बाद ही कुछ कहेंगे।
