लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले लगा मंहगाई का तड़का, 2 रुपये प्रति लीटर बढ़े अमूल दूध के दाम

Amul milk prize : महंगाई के मार झेल रहे देशवासियों को लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले एक और बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज से अमूल कंपनी ने अपने दूध पर कीमत बढ़ा दी है। यह कीमत ₹2 प्रति लीटर बढ़ाई गई है। यह बढ़ी हुई दर आज से लागू हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार अमूल ने आज से देश भर में दूध के दाम 2 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। आधा लीटर दूध पर 1 रुपये तो वहीँ 1 लीटर दूध पर 2 रुपये दाम बढ़ाये गए हैं।

फेडरेशन ने कही यह बात

अमूल दूध के दामों में हुई बढोत्तरी को लेकर फेडरेशन की तरफ से बयान जारी करते हुए कहा गया है कि मिल्क प्रोडक्शन कास्ट में बढोत्तरी के चलते दूध की कीमत बढ़ाई गई है। फेडरेशन का कहना है कि अपनी पॉलिसी के तहत दूध और मिल्क प्रोडक्ट के लिए कंज्यूमर्स पेमेंट के एक रुपए में से करीब 80 पैसा दूध उत्पादकों को जाता है ऐसे में कीमतों में की गई बढ़ोतरी हमारे दूध उत्पादकों को दूध की कीमतें बनाए रखने और उन्हें अधिक दूध उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने में मदद करेगा।

Leave a Comment