UP News today। समाजवादी पार्टी ( samajwadi party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) ने सोमवार को पार्टी के संस्थापक सदस्य जनेश्वर मिश्र की जयंती के अवसर पर राजधानी लखनऊ में स्थित पार्क में लगी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी के नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
मीडिया से कही यह बात
जनेश्वर मिश्र जयंती पर अखिलेश यादव ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन,मीडिया से कही यह बात
Like & subscribe & share & comment
इस अवसर पर इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनेश्वर मिश्र जी को हम समाजवादियों ने बहुत करीब से देखा है उन्होंने पूरा जीवन समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने का काम किया है। वह उस पीढ़ी के नेता है जिन्होंने आजादी के बाद किसान गरीब मजदूर शोषित वंचित और हर वर्ग के लोगों को कैसे उन्हें सम्मान का जीवन जीने को मिले उन्हें कैसे आर्थिक रूप से और सामाजिक रूप से सम्मान दिलाने का काम करें समाजवादी सिद्धांतों को गैर बराबरी के खिलाफ और जातीय भेदभाव के खिलाफ न केवल समाज को एकजुट करने का काम किया बल्कि आगे बढाने का काम भी किया । सपा अध्यक्ष ने कहा कि उनका जीवन भर संघर्ष रहा वह जब कभी भी ऊंचाई पर पहुंचे उन्होंने अपने जीवन का सादा जीवन और अपना व्यवहारिक जीवन जो सब लोगों को जोड़कर रखते थे वह कभी नहीं छोड़ा
मीडिया से बात करते हुए भाजपा सरकार पर प्रहार
लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में लगी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मीडिया से बात की। मीडिया से बात करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश ने भाजपा सरकार पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी षड्यंत्र करना चाहती है और उनका लक्ष्य पहले दिन से ही रहा है कि समाजवादियों को कैसे बदनाम किया जाए और खास करके मुसलमान को लेकर के उनकी जो सोच है वह असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है । उन्होंने कहा कि एक मुख्यमंत्री योगी इसका मतलब है कि कोई योगी अगर वह लोकतंत्र में भरोसा नहीं करता संविधान में भरोसा नहीं करता है वह योगी नहीं हो सकता। सपा अध्यक्ष अखिलेश ने तीन घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि पहली घटना हाथरस जिसमें एक साधु संत के परमिशन के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता और विधायक ने लिखा था जो प्रशासन को जिम्मेदारी से काम करना चाहिए सुरक्षा और अन्य चीजों का इंतजाम करना चाहिए था वह नहीं हुआ और इसका परिणाम है उसमें बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है न केवल जान गई बल्कि उनके बड़े पैमाने पर नुकसान भी हुआ इसमें सरकार ने कोई मदद नहीं की । उन्होंने कहा कि गोमती नगर में जो घटना हुई उसमें पुलिस का दोष कम है पुलिस ने पूरी सूची दी थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी के जो मुख्यमंत्री हैं वह चाहते हैं कि पुलिस भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बन जाए यह जो नया तरीका काम हो रहा है पुलिस को भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता बना रहे हैं जब पुलिस ने सूची दी तब सब लोगों के नाम थे लेकिन मुख्यमंत्री ने केवल यादव और मुसलमान का नाम ही क्यों पढ़ा । उन्होंने कहा कि पुलिस भी जानती है कि जिन यादव का नाम लिया हुआ केमरे और तस्वीर में भी नहीं था क्योंकि वह चाय पीने गया था और पुलिस को यादव मिल गया इसलिए उसको जेल भेज दिया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ऐसे लोग जो कानून का उल्लंघन कर रहे हैं और जो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बनकर कार्य कर रहे हैं जब कभी सपा की सरकार आएगी उन पर कार्रवाई की जाएगी।
ये पदाधिकारी रहे मौजूद
आज के पुष्पांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेन्द्र चौधरी, श्याम लाल पाल, आर.के. चौधरी, तारकेश्वर मिश्र, मीना तिवारी, (स्व0 जनेश्वर मिश्र जी की बेटी), अम्बिका चौधरी, मीरा वर्धन, रविदास मेहरोत्रा, जयप्रकाश अंचल, अरविन्द कुमार सिंह, डॉ0 राजपाल कश्यप, उदयवीर सिंह, विजय बहादुर यादव, सीएल वर्मा, प्रो0 बी. पाण्डेय, सहित दीपक देश रंजन, फखरूल हसन चांद, देवेन्द्र सिंह जीतू, विजय सिंह, राम सागर यादव, जयसिंह जयंत, यामीन खान, फाकिर सिद्दीकी, मुकेश शुक्ला, सुशील दीक्षित, सोनू कनौजिया, आदर्श सिंह, प्रदीश शर्मा, आलोक त्रिपाठी, रूबी श्रीवास्तव, अरविन्द गिरी, राम करन निर्मल, विनीत कुशवाहा, अनीस राजा, मोहम्मद शकील नदवी, मोहम्मद एबाद, दीपक दीप चौरसिया, अंशू केडिया, पायल सिंह, शब्बीर खान, मनोज पाल, राजेन्द्र मौर्य, मोहम्मद रईस, प्रमोद यादव पहलवान, फिरोज खान, मनीष यादव, कुलदीप यादव, अवधेश कश्यप, चिंता यादव, आद्या शंकर यादव, दिनेश कनौजिया, तारा चंद, सर्वेश अम्बेडकर, कृष्ण मुरारी, गजेन्द्र मिश्र, श्यामकृष्ण गुप्ता, देवेन्द्र सिंह लता जायसवार, हिना कुरैशी, वंदना चतुर्वेदी, शगुन त्रिपाठी, शाहीन, शहनाज, नरगिस, रजिया बेगम, फरहाना, नईमा बानो, शबीना खान, शमसाद खान, सुधा जायसवार, ज्योति, विजय लक्ष्मी, विद्या यादव, आरएन यादव, विमला बहादुर, डॉ0 सुषमा, अनिता श्रीवास्तव, रवि यादव, रेनू वर्मा, अक्षय सिंह, नीरज यादव, नील सिंह, हरीभरी, कशिश, फिदा, दीपा, मोहिता, सोनू यादव, प्रमिला यादव, मुन्नी पाल, मगरूब कुरैशी, कुलदीप यादव, वीरेन्द्र कुशवाहा, सागर धानुक, प्रमोद यादव पहलवान, भगीरथ यादव, अमिताभ यादव, इरशाद अहमद गुड्डू, दिवाकर यादव, सनी कनौजिया, प्रवेश कुमार, हरीश चौरसिया, अरूण यादव, शिवशंकर यादव, अनुपम श्रीवास्तव, मुन्ना यादव, दान बहादुर मधुर, सचिन श्रीवास्तव, महिला शर्मा, सीमा तिवारी, राम नरेश यादव, पवन प्रधान, अपर्णा सिंह, शुभांगी द्विवेदी, शकील उर्फ बबलू खान, नावेद अहमद, मनोज यादव, दिलीप कमलापुरी, संदीप यादव आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।