रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन नगर में व्यापार में निवेश कर मुनाफा मिलने का लालच देकर नौ लाख 75 हजार रुपये ले लिए। अब तक न तो व्यापार शुरू हुआ है और न ही रुपये वापस किए गए। पीड़ित की तहरीर पर एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खंडेराव निवासी कपिल नगाइच ने एसपी को बताया था कि आनंदपुर थाना ददरी गौतमबुद्ध नगर निवासी कपिल कुमार से उसकी मुलाकात हुई। जिसमें उसने बताया कि उसकी फर्म केपी बिल्डकॉन में वह निवेश करता है तो उसे मुनाफा होगा। मुनाफे में उसे भी साझीदार बनाया जाएगा। उसके विश्वास में आकर उसने सात लाख 25 हजार रुपये वर्ष 2020 में चार किश्तों कपिल कुमार को दे दिए। इसके बाद दोबारा आवश्यकता पड़ने पर उसने दो लाख 50 हजार नकद दिए। रुपये देने के कुछ माह बाद भी जब व्यापार शुरू नहीं हुआ तो उसने यह बात कपिल कुमार से कही जिस पर वह आज और कल कहकर टहलाता रहा। इसके बाद भी व्यपार शुरू नहीं हुआ तो उसने अपने रुपये वापस मांगे। जिसे उसने मई 2021 में लौटाने की बात कही। लेकिन तब से अब तक न तो उसके रुपये मिले और न ही व्यापार शुरू हुआ है। इतना ही नहीं अब तो उसने मोबाइल उठाना भी बंद कर दिया है। घर जाने पर वह घर पर भी नहीं मिलता है। पीड़ित ने एसपी से उसके रुपये वापस दिलाने की गुहार लगाई थी। इस प्रकरण में एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

