पर्यावरण संरक्षण में बाधा बन रही पेड़ो की कटान,,यहाँ से पेड़ काटने का आरोप

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । पर्यावरण संरक्षण व लोगों को शुद्ध आक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रयास कर रही है इसके साथ सुरक्षित कल के लिए जगह जगह पौधारोपण किया जा रहा है। सरकार की इस मंशा को कुछ लोग बट्टा लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि उरई मार्ग पर स्थित आवास विकास कालोनी के पार्क में लगे पांच हरे पेड़ों को काटा गया जिसमें दो शीशम के पेड़ भी थे पार्क में लगे हरे पेड़ों को कटने से पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है।
सरकार पौधारोपण अभियान चलाकर धरा को हरा भरा करने का प्रयास कर रही है। हर वर्ष पौधारोपण किया जाता है जिससे पर्यावरण संरक्षण हो सके लगाए गए पौधों का संरक्षण बड़ी मुश्किल से हो पाता है। उरई मार्ग स्थित आवास विकास कालोनी परिसर के पार्क में शीशम समेत अन्य कई प्रकार के छायादार पौधे लगे हुए हैं पार्क में एक किनारे लगे हरे शीशम के दो पेड़ समेत पांच पेड़ों को पिछले दिनों काट दिया गया। शीशम के पेड़ की कटी हुई टहनियां आसपास पड़ी हुई है पेड़ों की मुख्य पिंडी गायब हो गई है। नगर में हरे पेड़ों को धड़ल्ले से नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इसके बाद भी जिम्मेदार अनजान बने हुए हैं। आरोप हैं कि नगर व क्षेत्र में हरे पेड़ों की धड़ल्ले से कटाई हो रही है और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इसके बाद भी वन विभाग को हरें पेड़ों की कटान की भनक नहीं लग रही है।

Leave a Comment