Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन के ऐतिहासिक तालाब पर अराजक तत्वों का जमावड़ा लगने का आरोप,,लोगों ने की ये मांग

Allegations of gathering of unruly elements at the historical pond of Jalaun, people made this demand

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।जालौन नगर के ऐतिहासिक मुरली मनोहर तालाब पर शाम के समय अराजक तत्वों का जमावड़ा लगता है। जिससे तालाब पर सैर के लिए आने वाले लोगों को परेशान होना पड़ता है। नगरवासियों ने एसपी से तालाब पर जुटने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
नगर मोहल्ला मुरली मनोहर में ऐतिहासिक पक्का तालाब स्थित है। तालाब के सुंदरीकरण के बाद तालाब के तीन ओर गेट के साथ ही चाहरदीवारी भी बना दी गई है। तालाब पर आने वाले लोगों के बैठने और आराम के लिए सीमेंट की कुर्सिया भी डलवाई गई हैं।

तालाब में मछलियां भी हैं। सुबह व शाम के समय तालाब पर लोग भ्रमण और सैर के लिए आते हैं। आस्थावान लोग तालाब की मछलियों को दाना भी खिलाते हैं। सुबह व शाम के समय तालाब पर नजारा देखने लायक होता है। लेकिन अक्सर शाम के समय तालाब पर कुछ अराजक तत्व व नशेबाज भी आ जाते हैं। शराब आदि पीकर वहीं अपशब्द बोले जाते है और गाली, गलौज भी होती है। ऐसे में तालाब पर घूमने के लिए आने वाले लोग असहज महसूस करते हैं। यदि कोई समझाने का प्रयास करता है तो उसके साथ भी अभद्रता पर उतारू हो जाते हैं। अराजक तत्वों के जमावड़े को लेकर नगर के प्रतीकांत चंसौलिया, विनय निगम, विपुल दीक्षित, जहांगीर आलम, अफजाल अहमद आदि ने एसपी से तालाब पर आने वाले अराजकतत्वों के जमावड़े पर रोक लगाने एवं ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Comment