जमीन पर दुकान लगाने वालों से स्थायी दुकानदार किराए के नाम पर रकम लेने का आरोप

Jalaun news today । जालौन नगर में फुटपाथ की जमीन पर दुकान लगाकर स्थायी दुकानदार किराए के नाम पर मोटी रकम वसूल कर रहे हैं। वहीं सरकार को टैक्स के नाम पर एक पैसा भी नहीं मिल पा रहा है।
नगर की फुटकर सब्जी मंडी, बिजली घर के आस पास स्थित है। इस मार्ग पर सडक के दोनो किनारों पर फल व सब्जी समेत कई प्रकार की दुकानें लगी रहती है। सडक पर दोनों और स्थित फुटपाथ नगर पालिका परिषद की जमीन मानी जाती है। इस जमीन पर स्थायी दुकानदार सब्जी, फल, मूंगफली आदि की अस्थायी दुकानें लगा रहे हैं। लोगों की मानें तो स्थायी दुकानदार अस्थायी दुकानदार से फुटपाथ पर दुकानें लगाने के नाम पर दो से तीन हजार रुपए वसूलते हैं। वहीं ठेले वालों से एक से दो हजार रुपये वसूल किए जाते हैं। स्थायी दुकानदार फुटपाथ के दुकानदारों से किराए के नाम मोटी रकम वसूलकर आय का जरिया बनाए हुए हैं। जिसके कारण वह आमने सामने दुकान लगवाते हैं। फुटपाथ पर लगी दुकानों के कारण बाजार में अतिक्रमण है। जिसके चलते सब्जी मंडी में आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। अतिक्रमण हटाने पर प्रशासन की कार्यवाही पर फुटपाथ खाली हो जाता है। कार्यवाही पूर्ण होते ही फुटपाथ पर पुनः अतिक्रमण हो जाता है। नगर के महेंद्र, प्रतीक, लोकेंद्र आदि ने इस मामले में कार्यवाही किए जाने की मांग नगर पालिका की अधिशाषी अधिकारी से की है।

Leave a Comment