बिहार के समस्तीपुर से एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल समस्तीपुर मैं ट्रेन से यात्रा कर रहे एक यात्री के पास जब कथित तौर पर टिकट नहीं मिला तो टीटीई ने उसकी पिटाई कर दी । टीटीई द्वारा यात्री को पीटने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया ।

इस संबंध में डीआरएम का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और दो आरोपित लोगों को निलंबित कर उनकी विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है ।
न्यूज़ एजेंसी ए एन आई से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के समस्तीपुर में ट्रेन से यात्रा कर रहे एक यात्री के पास जब टीटीई टिकट चेक करने पहुंचे तो बताया जा रहा है कि उस यात्री के पास टिकट नहीं था । इसके चलते आरोप है कि टीटीई ने उसके साथ मारपीट कर दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
डीआरएम ने कही बात

यात्री के साथ टीटी द्वारा की गई मारपीट के संबंध में डीआरएम आलोक अग्रवाल ने मीडिया को बयान जारी करते हुए बताया कि उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दो आरोपित लोगों को सस्पेंड कर दिया है और उनकी विभागीय जांच भी शुरू कर दी है।