अजब प्रेम की गजब कहानी : सोशल मीडिया से हुई दो युवतियों की पहचान, अब करना चाहती हैं दोनों शादी,

UP News Today । सोशल मीडिया वर्तमान समय में काफी एक्टिव हो गई है तो वही इस सोशल मीडिया के दुष्परिणाम भी सामने आने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला आज मीडिया के प्रकाश में आया है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी के उन्नाव जनपद की रहने वाली एक युवती को सोशल मीडिया के माध्यम से बिहार के दरभंगा की रहने वाली एक युवती से प्यार हो गया है और अब दोनों युवतियां एक दूसरे से शादी करना चाहती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस अजब प्रेम की गजब कहानी में पुलिस भी बड़ा परेशान है कि आखिर वह करें क्या ?

यह है मामला

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार उन्नाव जनपद के बांगरमऊ क्षेत्र की रहने वाली एक युवती सोशल मीडिया के माध्यम से बिहार के दरभंगा की रहने वाली युवती से बातें करती थी। बताया जा रहा है की बात करते-करते ही उनमें प्रेम हो गया और इसके बाद उन्नाव की युवती अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए दरभंगा पहुंच गई। यहां पर उसे युवती के परिवार वाले अपनी बेटी के गायब होने से परेशान थे और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जब छानबीन की तब यह पता चला की लड़की बिहार में है इसके बाद यूपी पुलिस बिहार पहुंचती है और लड़की को लेकर वापस उसके घर पहुंचा देती है और इसके बाद बिहार के दरभंगा की रहने वाली लड़की भी अपनी महिला मित्र के पास पहुंच जाती है । बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियां शादी करने की जिद कर रही है और युवतियों के परिवार वाले इस विवाह से इनकार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लड़कियां एक दूसरे के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी हुई है। यह मामला काफी चर्चा का विषय भी बना हुआ है । इसके बाद पुलिस भी काफी परेशान है कि आखिर वह करें तो करें क्या ?

Leave a Comment