Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

क्लस्टर ट्रेनिंग में एंबुलेंस के पैरामेडिकल स्टाफ को किया प्रशिक्षित,,

Jalaun / Kalpi news today । जालौन जनपद के कालपी में गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्लस्टर ट्रेनिंग के दौरान एंबुलेंस के पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षित किया गया। उन्हें लखनऊ से आए विशेषज्ञों द्वारा स्किल ट्रेनिंग दी गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी के डॉक्टर विशाल सचान की मौजूदगी में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान लखनऊ से आये विशेषज्ञों ने ईएमटी स्टाफ को एंबुलेंस के अंदर होने वाले बेसिक उपचार करने जैसे की मरीज को एंबुलेंस के अंदर ही ऑक्सीजन देना वह छोटी-मोटी चोट में सही से ड्रेसिंग करना जिससे कि मरीजों को एंबुलेंस के अंदर होने वाली परेशानियों से बचाया जा सके व मरीज के साथ अच्छा व्यवहार करने के बारे में भी बताया गया। इस दौरान डा. विशाल ने कहा कि 108 एम्बुलेंस स्वास्थ्य विभाग का एक मजबूत ढांचा है जिससे आम जनमानस को सीधा फायदा पहुंचता है। इस दौरान एंबुलेंस के जिला प्रोग्राम मैनेजर संतोष विश्वकर्मा व जिला प्रभारी राजन यादव, प्रमोद अहिरवार सहित प्रशिक्षण लेना वाला एम्बुलेंस का पैरामेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहा।

Leave a Comment