Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में बीमारी व आर्थिक तंगी से जूझ रहे वृद्ध ने सूने घर में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुरा निवासी सुरेंद्र श्रीवास्तव (73) पिछले काफी समय से बीमारी से जूझ रहे थे। बताया जा रहा है कि उनके बेटे का कई वर्ष पूर्व निधन हो चुका था। घर पर वह अकेले ही रहते थे और घर पर आय का कोई साधन न होने के चलते वह आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे। शुक्रवार की सुबह जब काफी देर तक उनके घर का दरवाजा नहीं खुला तो ग्रामीणों ने पहले तो उन्हें आवाज लगाई लेकिन कोई जबाव न पाकर जब ग्रामीणों ने झांककर देखा तो कमरे में कमरे की छत के हुक से रस्सी के सहारे उनका शव फांसी के फंदे पर लटका दिखा। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से अंदर जाकर शव का नीचे उतरवाया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि पत्नी व बेटे की मौत के बाद वृद्ध घर में अकेले रहते थे और बीमारी व आर्थिक मंगी से जूझ रहे थे। शायद इसी वजह से उन्होंने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।
