Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग को बाइक सवार ने मारी टक्कर,, मौत,बाइक चालक भी हुआ घायल

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में सोमवार की सुबह टहलने जा रहे वृद्ध के मोटरसाइकिल चालक ने टक्कर मार दी जिससे वृद्ध की मौत हो गई जबकि मोटरसाइकिल चालक घायल हो गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर विधिक कार्रवाई पूरी की।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमखेडा़ निवासी 70 वर्षीय मगन पुत्र धनीराम सोमवार की सुबह कमसेरा माधौगढ मार्ग पर घूमने के लिए निकले थे। सुबह करीब साढ़े 6 बजे थाना माधौगढ के ग्राम भंगा निवासी 23 वर्षीय युवक कन्हैया पुत्र रामवीर अमखेडा़ से अपने गांव जा रहा था। लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाते हुए उसने पीछे से वृद्ध के टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल की टक्कर लगते ही वृद्ध सड़क पर गिर कर घायल हो गये। वहीं मोटरसाइकिल चालक संतुलन खो बैठा तथा वह भी सड़क पर गिर कर घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडीकल कालेज के लिए रिफर किया है। उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस विधिक कार्यवाही करते हुए शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Comment