(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में गुरुवार को अज्ञात कारणों के चलते एक व्यक्ति ने बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर विधिक कार्रवाई पूरी की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुरा निवासी रामलखन उर्फ पंकज (50) पुत्र स्वर्गीय रामप्रकाश विकास विभाग में है। मोंठ क्षेत्र में कार्यरत रहकर उन्होंने अपना आवास भांडेर मध्य प्रदेश में बनाया है। कुछ समय पूर्व उनके भाई रामचंद्र का निधन हो गया था। उनके निधन के बाद पड़ने वाली पहली होली में वह अकेले ही बीती 24 मार्च को घर आए थे। गुरूवार की सुबह सूने घर में कमरा बंद कर छत पर लगे कुंडे में साफी का फंदा बनाकर उन्होंने गले में डपल लिया और उस पर लटक गए। उधर, जब सुबह से उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिवार के लोगों ने पीछे से व झांककर देखा तो उन्हें अनहोनी का अहसास हुआ। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाल विमलेश कुमार, एसआई ओंकार सिंह व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस पीछे की दीवार फांदकर अंदर पहुंची और बंद कमरे के दरवाजे को तोड़कर शव का निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। उसकी सूचना उनकी पत्नी उर्मिला और पुत्र सत्यम व शिवम को दी गई है।