रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर के सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह हर्षाेल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं में कक्षा शिशु से मानया, यादवी यादव (कक्षा एक), नीशू (कक्षा दो), विमल (कक्षा तीन), प्रिया तोमर (कक्षा चार), नव्या (कक्षा पांच), आलिया (कक्षा छह), रिया तोमर व जाहन्वी (कक्षा सात), अभिराज सिंह (कक्षा आठ), आयुषी सेंगर व मुस्कान (कक्षा नौ), आराधना सिंह (कक्षा 11) ने पहला स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा अभिनीश, रितिक, सायदा, संगीत, आशिका देवी, शैलजा, हरषु, प्रगति, ऋषिक चतुर्वेदी, अरूष विश्वकर्मा, रतन सिंह, अल्का, अविका सेंगर ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सभी मेधावी विद्यार्थियों को विद्यालय प्रशासन द्वारा शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विनोद यादव ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि मेहनत और लगन से पढ़ाई करने वाले छात्र हमेशा आगे बढ़ते हैं। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, शिक्षा ही सफलता की कुंजी है और जो विद्यार्थी कठिन परिश्रम करते हैं, वे निश्चित ही उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर होते हैं। उन्होंने अभिभावकों से भी आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति और अधिक प्रेरित करें, ताकि वे जीवन में नई ऊंचाइयों को छू सकें। समारोह के दौरान विद्यालय के शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें आगे की परीक्षाओं के लिए प्रोत्साहित किया।