
UP STF encounter। उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने आज सुबह सुल्तानपुर में हुई भारत जी ज्वेलर्स पर डकैती की घटना में शामिल रहे एक और बदमाश अनुज प्रताप सिंह को मुठभेड़ के बाद मार गिराया। यूपी एसटीएफ की टीम की उन्नाव के अचलगंज क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद बदमाश को ढेर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में मारा गया बदमाश एक लाख रुपए की इनामी अनुज प्रताप सिंह के पास से दो पिस्टल जिंदा कारतूस और खोखा कारतूस के अलावा एक बाइक व चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं।
अचलगंज क्षेत्र में हुई मुठभेड
पुलिस के अनुसार यूपी एसटीएफ की टीम को यह सूचना मिली थी कि सुल्तानपुर में हुई भारत जी ज्वेलर्स पर डकैती की घटना में शामिल 1 लाख का इनामी बदमाश अनुज प्रताप सिंह उन्नाव के अचलगंज क्षेत्र में मौजूद है ।

बताया जा रहा है कि इस सूचना के बाद एसटीएफ की टीमों ने लोकल पुलिस की मदद से उसको घेर लिया। पुलिस के अनुसार खुद को घिरा देख अनुज प्रताप सिंह ने पुलिस टीमों पर फायरिंग करना शुरू कर दिया जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीमों ने भी गोली चलाई जो अनुज को लगी। उसे उपचार के लिए एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अमेठी का रहने वाला था अनुज
पुलिस के अनुसार आज सुबह तड़के एनकाउंटर में मारा गया अनुज प्रताप सिंह अमेठी जनपद के मोहनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जनापुर गांव का रहने वाला था। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर सुल्तानपुर में भारत जी ज्वेलर्स के शोरूम पर डकैती की घटना की थी उसका सीसीटीवी भी सामने आया था जिसमें वह पिस्तौल लहराते हुए दिख रहा था।
DGP ने मीडिया के सामने दिखाया सीसीटीवी फुटेज

जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसी घटना में शामिल रहे मंगेश यादव के एनकाउंटर पर सवाल उठाए थे तब प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने इस घटना में जो सीसीटीवी सामने आया था उसे मीडिया के सामने पेश करते हुए बताया था कि यह यह बदमाश इसमें शामिल रहे हैं और आज सुबह तड़के पुलिस ने अनुज प्रताप सिंह को भी ढेर कर दिया।
यह हुआ बरामद

मुठभेड़ में मारे गए बदमाश अनुज प्रताप सिंह घटना के संबंध में उन्नाव के एसपी दीपक भूकर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बदमाश की पहचान अनुज प्रताप सिंह के रूप में हुई है जो जनपद अमेठी का रहने वाला था। यह बदमाश एक लाख रुपए का इनामी बदमाशी था जो सुल्तानपुर में हुई डकैती की घटना के बाद से फरार चल रहा था । इस बदमाश के विरुद्ध पहले से भी मुकदमे दर्ज है। मौके से दो पिस्टल खोखा कारतूस तीन जिंदा कारतूस तथा एक बैग बरामद हुआ है जिसमें चांदी के ज्वैलरी और मौके से ही एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। उन्होने बताया कि इसमें अचलगंज पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
देखिये पूरी खबर : up news sirf sach on YouTube
UP STF की बदमाशों के साथ मुठभेड़,, एसटीएफ को मिली ये सफलता,,
Like & subscribe
