
UP news today। पिछले आठ दिनों से चर्चा का विषय बनी एक खबर उत्तर प्रदेश महिला आयोग के उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ( Aparna Yadav) पदभार करेंगी या नहीं । इस पर आज विराम लग गया है आज सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू व भाजपा नेता अपर्णा यादव ने महिला आयोग के दफ्तर पहुंचकर उपाध्यक्ष की कुर्सी संभाल ली है । इस अवसर पर यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक भी उनके साथ मौजूद रहीं ।

बता दें आपको पिछले आठ दिन पहले उत्तर प्रदेश के महिला आयोग में अपर्णा यादव को उपाध्यक्ष बनाया गया था। इसके दूसरे दिन से ही यह चर्चा होने लगी थी कि अपर्णा यादव को यह पद पसंद नहीं है और वह इसको ज्वाइन नहीं करेंगे। चर्चाओ का दौर तो यहां तक पहुंच गया था कि अपर्णा यादव भाजपा से नाराज हैं और वह अब वापस सपा में लौटेंगी। इन सब चर्चाओं पर विराम लगाते हुए आज अपर्णा यादव ने महिला आयोग के उपाध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया है।

