वर्ष 2023-24 हेतु 34 आंगनबाड़ी केन्द्रों का शिलान्यास किया
(ब्यूरो रिपोर्ट )
Jalaun news today । बुधवार को मुख्यमंत्री द्वारा लोक भवन लखनऊ में आंगनबाड़ी सहायिका से आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री पद पर नव चयनित प्रदेश की कुल 3077 अभ्यथिर्यों केे नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ तथा 173 करोड़ की लागत से 31 जनपदों में 1459 आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों का वचुर्अल शिलान्यास किया गया।
जालौन जनपद में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचन्द्र निरंजन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रतिनिधि रविकान्त द्विवेदी, एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन, जल शक्ति मंत्री प्रतिनिधि अरविन्द सिंह की उपस्थिति में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में किया गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा जनपद की आंगनबाड़ी सहायिका से आंगनबाड़ी कायर्कत्री में चयनित 36 आंगनबाड़ी सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये तथा जनपद से वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु 34 आंगनबाड़ी केन्द्रों का शिलान्यास किया गया। जनप्रतिनिधिगणों व अधिकारियों द्वारा नव चयनित आंगनबाड़ी कायर्कत्रियों को बधाई दी गयी तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अन्तगर्त आंगनबाड़ी केन्द्रों की योजनाओं व कार्यों को पूर्ण निष्ठा व लगन से सम्पादन करने की अपेक्षा की गयी। इस अवसर पर परियोजना निदेशक शिवाकान्त द्विवेदी, उपायुक्त मनरेग अवधेश दीक्षित, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद एवं समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।