Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

गर्मी बढ़ने के साथ लड़खड़ाने लगी बिजली व्यवस्था,, लोगों ने लगाई निजात दिलाने की गुहार

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में गर्मी बढ़ने के साथ ही नगर में बिजली की मांग बढ़ गई है। बढ़ती मांग के कारण ओवरलोडिगं की समस्या उत्पन्न हो गयी। ओवरलोडिगं के चलते नगर की बिजली व्यवस्था लड़खड़ाने लगी है। लड़खड़ाती बिजली आपूर्ति के कारण लोगों को दिक्कत हो रही है।
जैसे जैसे तापमान बढ़ रहा है। वैसे वैसे बिजली की मांग बढ़ती जा रही है। बढ़ती मांग के कारण ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो रहे हैं। ओवरलोड के चलते लो वोल्टेज की समस्या आने लगी है। इसके साथ ट्रिपिंग भी होने लगी है। रविवार को सुबह ओवरलोडिगं के चलते लगभग सात बजे से बिजली गुल हो गई और ढाई घंटे की कटौती के बाद लगभग साढ़े नौ बजे बिजली आई। इसके बाद भी लुका-छिपी का खेल चलता रहा। सुबह से शुरू हुआ लुका-छिपी का खेल अपरान्ह तक चलता रहा। भीषण गर्मी में बिजली की लुका-छिपी के कारण लोगों को दिक्कत हो रही है। अवकाश के दिन बिजली की लुका-छिपी के कारण लोगों को बहुत परेशानी हुई। ओवरलोडिगं की समस्या को कम करने के लिए बिजली विभाग द्वारा उपकेंद्र से संबंधित निजी नलकूपों की आपूर्ति दो दिन के लिए बंद कर दी गई है। इसके बाद भी ओवरलोडिगं की समस्या से निजात नहीं मिल पाई है। बिजली ट्रिपिंग के चलते नगर की जलापूर्ति भी प्रभावित हो रही है। ट्रिपिंग के चलते टंकी भरने व लाइन चार्ज होने में दिक्कत आ रही है। लड़खड़ाती बिजली व्यवस्था ने लोगों का दिन का चौन व रात की नींद हराम कर दी। बिजली कटौती के कारण सुख चौन छिनने से जनता में नाराजगी पनप रही है। अवर अभियंता नवीन कुमार ने कहा कि गर्मी व चुनाव के चलते फिलहाल मांग बहुत बढ़ गई है जिससे ओवरलोडिगं की समस्या आ गयी है। इसके चलते दो दिन के लिए नलकूपों की आपूर्ति बंद की गई है।

Leave a Comment