आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री,,,,जानिए कौन हैं आतिशी,जो बनेंगी दिल्ली की सीएम

New Delhi news । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने की घोषणा के बाद आज नए मुख्यमंत्री का चयन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी दिल्ली की नई सीएम होंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज आम आदमी पार्टी के विधायक दल की हुई बैठक में यह यह निर्णय लिया गया कि आतिशी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज शाम आप संयोजक अरविंद केजरीवाल राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं।

दो दिन पूर्व सीएम केजरीवाल ने की थी घोषणा

बता दे आपको बीते दो दिन पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से छूटने के बाद पार्टी कार्यालय में पहुंचकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के सामने है ऐलान किया था कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर वापस जनता की अदालत में जाएंगे । इसी के चलते आज आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक हुई और इसमें दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसको लेकर चुनाव भी हुए इसके बाद आतिशी के नाम पर मोहर लगा दी गई है और अब आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होगी।

जानिए कौन है आतिशी

आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आतिशी अरविंद केजरीवाल कैबिनेट में सबसे ताकतवर मंत्री रही हैं। आतिशी को अरविंद केजरीवाल का करीबी सहयोगी और भरोसेमंद माना जाता है। आतिशी अन्ना आंदोलन के समय से ही संगठन में सक्रिय रही हैं। मौजूदा समय आतिशी के पास सबसे अधिक मंत्रालय हैं।मंगलवार को केजरीवाल के आवास पर विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में आतिशी के नाम का प्रस्ताव केजरीवाल ने सभी विधायकों के सामने रखा। जिसका सभी विधायकों ने समर्थन किया। रेस में उनका नाम सबसे आगे भी चल रहा था। आतिशी पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती है। उनकी प्रारंभिक पढ़ाई दिल्ली में हुई है। और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं।

Leave a Comment