ऑटो चालक ने लगाया सवारी पर मारपीट का आरोप,,

Jalaun news today । जालौन में ऑटो का किराया मांगने पर सवारी ने ऑटो चालक के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
उरई कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी निवासी अरुण कुमार ने पुलिस को बताया कि वह ऑटो रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। बीती शाम वह उरई से सवारियां लेकर आया था। देवनागर चौराहे पर सभी सवारियों को उतारकर जब उसने प्रमोद कुमार निवासी अज्ञात से किराए के रुपये मांगे तो वह इनकार करने लगे। जब उसने बताया कि उसके परिवार का इसी से भरण पोषण होता है तो उन्होंने गाली, गलौज शुरू कर दी। मना करने पर मारपीट कर दी। जिसमे उसको सिर में चोटें आई हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पीड़ित का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाल वीरेंद्र पटेल ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment