रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । यदि आप को डायबिटीज है तो आप अपने आहार-विहार और योग व व्यायाम पर विशेष ध्यान दें। इससे आप इस बीमारी पर लगाम लगा सकते हैं। नियम-संयम से रहने से सही दवाओं के उपयोग करने से डायबिटीज के चलते होने वाली अन्य गंभीर बीमारियों से भी आप बच सकते हैं। यह बात चिकित्साधीक्षक डॉ. केडी गुप्ता ने कही।
विश्व मधुमेह दिवस के मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें डॉ. सहन बिहारी गुप्ता ने कहा डायबिटीज यानी मधुमेह चयापचय संबंधी बीमारियों का एक समूह है। इसमें लंबे समय तक रक्त में शर्करा का स्तर अधिक बना रहता है। इस रोग को आयुर्वेद में महारोग भी कहा जाता है। इस रोग में शरीर के हर अंग-प्रत्यंग और शरीर की हर कोशिका पर बुरा प्रभाव पड़ता है। डॉ. राजीव दुबे ने कहा मधुमेह का जो मुख्य कारण है वह है जीवन शैली में व्यायाम की कमी, गरिष्ठ भोजन का आवश्यकता से अधिक सेवन के साथ ही अनुवांशिक कारणों से भी मधुमेह का रोग होता है। इस रोग में अग्न्याशय पर्याप्त इंसुलिन का उत्पादन नहीं कर पाता है एवं शरीर की कोशिकाएं इस इंसुलिन को ठीक से ग्रहण नहीं कर पाती है। इससे शर्करा का स्तर लगातार बढ़ता चला जाता है। इस रोग का समय पर इलाज नहीं करने पर आंखों की रोशनी पर बुरा प्रभाव पड़ता है, उच्च रक्तचाप और किडनी पर भी प्रभाव पड़ता है।
सीएचसी के चिकित्साधीक्षक डॉ. कपिल गुप्ता ने कहा कि यदि आपको डायबिटीज है तो अपने भोजन पर नियंत्रण रखें। थोड़े थोड़े समय पर भोजन लेते रहें। नियमित अपनी डायबिटीज चेक करें। योग और व्यायाम से डायबिटीज पर नियंत्रण पाया जा सकता है। डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाओं का सेवन करें। इस दौरान 71 व्यक्तियों की जांच की गई जिनमें 13 मरीज डायबिटीज और 4 मरीज हाइपरटेंशन के मिले। जिन्हें दवा वितरित की गई। इस मौके पर डॉ. गरिमा सिंह, डॉ. उमेश, डॉ. विनोद राजपूत, डॉ. योगेश आर्या, डॉ. पीएन शर्मा, अवधेश राजपूत आदि मौजूद रहे।