रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में बागवान समाज सेवा समिति के अध्यक्ष ने उरई मेडिकल कॉलेज के अल्ट्रासाउंड रूम में डॉक्टर के समय से न बैठने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार बागवान समाज सेवा समिट के अध्यक्ष अशफ़ाक़ राईन ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उरई मेडिकल कॉलेज में अल्ट्रासाउंड की सुविधा है। जिले के मरीज मेडिकल कॉलेज में अल्ट्रासाउंड की जांच के लिए जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर समय से नही बैठते हैं जिससे मरीजों को परेशानी होती है। उन्हें टाइम टेबल को लेकर कोई सूचना भी चस्पा नहीं की गई है। कभी कभार तो घण्टों इंतजार के बाद मरीजों को वापस लौटना पड़ता है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अल्ट्रासाउंड रूम में डॉक्टर के बैठने का समय निर्धारित किया जाए। साथ ही इसकी सूचना व उच्चाधिकारी का मोबाइल नंबर भी कमरे के बाहर चस्पा की जाए। ताकि मरीजों को परेशानी न हो।
CMS ने कही यह बात
इस संबंध में उरई मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉक्टर प्रशांत निरंजन ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में रेडियोलॉजिस्ट ही नहीं है और यहां पर रेडियोलॉजिस्ट तैनात करने के लिए शासन से मांग की गई है । इसके अलावा यहां पर हर मंगलवार को इंटरव्यू चल रहे हैं कोई भी व्यक्ति जो यह काम जानता है वह ज्वाइन कर सकता है।
