(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।जालौन नगर में अगले सप्ताह से शुरू हो रहे श्रीबाराहीं देवी मेला एवं विकास प्रदर्शनी में इस साल दर्शक रात के समय भी मेला का आंनद उठा सकेंगे। मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही खेल प्रतियोगिताओं का भी अयोजन किया जाएगा।
नगर में प्रतिवर्ष फौजी पड़ाव की भूमि पर श्रीबाराहीं देवी मेला एवं विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है। दशकों से यह मेला गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल बना हुआ है। मेला मैदान में श्रीबाराहीं देवी मंदिर के साथ ही मजार भी स्थित है। प्रतिवर्ष नगर पालिका द्वारा श्रीबराहीं देवी मंदिर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन एवं मजार पर अकीदत के साथ चादर चढ़ाई जाती है। पूजन व चादर चढ़ाने के बाद मेले के आयोजन की गतिविधियां शुरू हो जाती हैं। मेले के आयोजन को लेकर फौजी पड़ाव की भूमि पर मालिकाना हक रखने वाले सैनिक कार्यालय आगरा से अनुमति ली जाती है। इस बार अनुमति मिलने में देर होने के चलते मेला का आयोजन भी देरी से हो रहा है। मेला मैदान पर दुकानें का लगना शुरू हो गया है। अगले सप्ताह मेला का भव्य उद्घाटन होगा।
पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि ने दी ये जानकारी
पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल ने बताया कि इस बार मेले में नई शुरूआत की जा रही है। मेले का आनंद नगर व क्षेत्र के लोग रात में भी उठा सकेंगे। रात में भी दुकानें खुली रहेंगी। मेला एवं विकास प्रदर्शनी में सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टॉल लगवाए जाएंगे। साथ ही मेले का आनंद उठाने के लिए विभिन्न प्रकार के झूले, सर्कस, भूत बंगला, ब्रेक डांस, काला जादू, मिक्की माउस, खाने पीने की दुकानों के अलावा कवि सम्मेलन, मुशायरा, लोकगीत, बृज की होली, कबड्डी, बॉलीवॉल व दंगल का आयोजन कराया जाएगा। लोगों को एक ही स्थान पर सभी प्रकार के मनोरंजन के साधन के साथ ही मेले में दुकानें से खरीददारी का भी मौका मिलेगा।

