Budget session news । आज से बजट सत्र का शुभारंभ हो रहा है यह बजट सत्र हंगामेदार होने की आशंका भी जताई जा रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों से सहयोग करने की अपील की है। मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज संसद के मानसून सत्र का आरंभ हो रहा है देश बहुत बारीकी से देख रहा है कि संसद का यह सत्र सकारात्मक सृजनात्मक और देशवासियों को सिद्ध करने के लिए एक मजबूत नींव रखने वाला हो । पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव खत्म हो चुका है लेकिन अब अगले साढ़े चार साल देश के लिए काम करने का वक्त है। उन्होंने कहा कि जनवरी 2019 जब चुनाव का साल होगा आप मैदान में जाइए आप सदन का भी इस्तेमाल कर ले और 6 महीने जो खेल खेलना है खेल लीजिए लेकिन तब तक देश के गरीब किसान महिलाओं के समर्थ के लिए काम कीजिए।
मैं देश के सभी सांसदों से, चाहे वे किसी भी दल के क्यों न हों, से कहना चाहता हूं कि हम गत जनवरी से लेकर हमारे पास जितना सामर्थ्य था, उस सामर्थ्य को लेकर जितनी लड़ाई लड़नी थी ,लड़ ली. जनता को जो बात बतानी थी, बता दी. किसी ने राह दिखाने का प्रयास किया, किसी ने गुमराह करने का प्रयास किया. देशवासियों ने अपना फैसला दे दिया है. अब चुने हुए सांसदों और राजनीतिक दलों की जिम्मेदारी है कि वे अब आने वाले पांच वर्ष के लिए देश के लिए जूझने का प्रण लें. मैं सभी दलों से भी कहूंगा कि आइए हम आने वाला चार और साढ़े साल दल से ऊपर उठकर सिर्फ देश को समर्पित होकर संसद के गरिमामय मंच का इस्तेमाल करें.
मीडिया को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “ये बजट सत्र है, और मैं देशवासियों को जो गारंटियां देता रहा हूं, क्रमश: रूप से उन गारंटियों को जमीन पर उतारना इस लक्ष्य को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं. ये बजट अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है. हमें 5 साल का जो अवसर मिला है, आज का बजट हमारे 5 साल के कार्यकाल की दिशा भी तय करेगा, और 2047 जब आजादी के 100 साल होंगे, तब की विकसित भारत की नींव रखने का काम करेगा.”