भागवत कथा का आयोजन,, भव्य तरीके से निकली कलश यात्रा,,

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन ग्राम नैनपुरा में स्थित शिवजी के मंदिर पर किया जा रहा है।साप्ताहिक धार्मिक आयोजन के पहले दिन गांव में धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई। डीजे व बैंड-बाजे के साथ निकली शोभायात्रा में श्रद्धालु भक्ति से ओतप्रोत होकर झूमे।
ग्राम नैनपुरा में दिनेशचन्द्र श्रीवास्तव के पूर्वजों द्वारा स्थापित कराये गये भगवान शिव मंदिर व बाबाजू के मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन मंदिर परिसर से कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। एकत्रित महिलाओं ने विधि विधान से कलश में जल भरा और उन्होंने सिर पर कलश धारण कर यात्रा का शुभारंभ किया। कथाव्यास पंडित अजयदेव शास्त्री की अगुवाई में कलश यात्रा गांव के विभिन्न मंदिरों से होकर कथा स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा में डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों की धुनों पर श्रद्धालु नाचते थिरकते हुए आगे बढ़ रहे थे। कथा स्थल पर कथा व्यास ने श्रीमद्भागवत पुराण के महत्व के बारे में भक्तों को बताकर प्रतिदिन भागवत कथा का श्रवण करने की अपील की। इस मौके पर परीक्षित दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव मीना देवी, सुरेश चन्द्र शशिलता, रंजना देवी, मुकेश सरिता,नम्रता, तृप्ति, शिवम, हिमांक, राहुल, ऋतिक, राजेश, देवेन्द्र गांधी, बीसू , रूद्र, मयंक, हीरू, निक्की, कृष्णा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment