(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । श्रीशनिधाम गूढा न्यामतपुर में 10 दिवसीय नव कुंडात्मक रूद्र महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ शनिवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। भागवत कथा व्यास आचार्या शुभम शास्त्री नेतृत्व में निकाली गई कलश यात्रा में महिला पुरूष भक्त शामिल हुए।

गूढ़ा न्यामतपुर के पास स्थित शनिधाम मंदिर के तीसरे स्थापना दिवस पर नवकुंडात्मक रूद्र महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा एवं जपानुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। गुरूवार को कलश यात्रा का शुभारंभ नगर के बैठगंज स्थित द्वारिकाधीश मंदिर प्रांगण से कथा व्यास आचार्या शुभम शास्त्री के नेतृत्व में कलश यात्रा शुरू हुई। जो पुराना बस स्टैंड, पानी की टंकी, तहसील रोड, देवनगर चौराहा होकर शनि धाम पर पहुंची। कलश यात्रा में शामिल महिलाएं अपने सिरों पर कलश रखकर आगे बढ़ रही हैं।

वहीं, श्रृद्धालु डीजे पर बज रही धुनों पर नाचते थिरकते हुए आगे बढ़ रहे थे। कलश यात्रा के शनिधाम पहुंचने पर कथा व्यास ने श्रोत्राओ को पहले दिन की भागवत कथा का गूढ़ रहस्य श्रोताओं को श्रवण कराया। बताया कि भागवत कथा को सुनने से हृदय पवित्र हो जाता है। पूर्व युगों में जो पुण्य सैंकडों वर्ष की साधना से मिलता था, वह कलियुग में ईश्वर नाम के स्मरण और ध्यान से मिल जाता है। जरूरत है तो बस सच्चे हृदय ईश्वर का ध्यान करने की। इसके अलावा यज्ञाचार्य मिथलेश महाराज ने यज्ञ क्रियाओं को संपन्न कराया। कलश यात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, दीपू त्रिपाठी, आशीष द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
