Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

भागवत कथा हुई शुरू,,निकाली गई कलश यात्रा, डीजे की धुन पर झूमे भक्त

Bhagwat Katha started, Kalash Yatra was taken out, devotees danced to the tune of DJ.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन क्षेत्रीय ग्राम कैथवां स्थित हनुमान मंदिर पर किया जा रहा है। जिसके पहले दिन गांव में धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई। डीजे व बैंड-बाजे के साथ निकली शोभायात्रा में श्रद्धालु भक्ति से ओतप्रोत होकर झूमे।
क्षेत्रीय ग्राम कैथवां में हनुमान मंदिर पर श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन मंदिर परिसर से कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। एकत्रित महिलाओं ने विधि विधान से कलश में जल भरा और उन्होंने सिर पर कलश धारण कर यात्रा का शुभारंभ किया। कथाव्यास पंडित सतीश अवस्थी की अगुवाई में कलश यात्रा गांव के विभिन्न मंदिरों से होकर कथा स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा में डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों की धुनों पर श्रद्धालु नाचते थिरकते हुए आगे बढ़ रहे थे। कथा स्थल पर कथा व्यास ने श्रीमद्भागवत पुराण के महत्व के बारे में भक्तों को बताकर प्रतिदिन भागवत कथा का श्रवण करने की अपील की। इस मौके पर पारीक्षित मुन्नी देवी, शंकरसिंह राजावत, आचार्य आशुतोष, शंकर सिंह, गजेंद्र, शैलेन्द्र, धीरेंद्र, जगरूप सिंह, नीरज, सतेंद्र, रजत, अनुज, प्रिंस, आदि सिंह, जयपाल सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment