(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । सभी भक्त भागवत को अपने जीवन में उतारें ताकि लोग धर्म की ओर अग्रसर हो। भगवान श्रीकृष्ण ने सुदामा चरित्र के माध्यम से भक्तों के सामने दोस्ती की मिसाल पेश की और समाज में समानता का संदेश दिया। यह बात अखंड परमधाम सेवा समिति के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज पर आयोजित साप्ताहिक भागवत कथा के समापन पर स्वामी परमानंद गिरीजी महाराज ने कही।
कथा समापन पर स्वामी परमानंद गिरीजी महाराज ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का सात दिनों तक श्रवण करने से जीव का उद्धार हो जाता है। सुदामा चरित का वर्णन करते हुए कहा कि गरीब ब्राह्मण सुदामा अपनी पत्नी सुशीला के कहने पर ना चाहते हुए भी द्वारिका जाने को तैयार होते हैं। सुदामा को कृष्ण से मिलने से द्वारपाल रोकता है। लेकिन जब द्वारपाल श्रीकृष्ण को गरीब ब्राह्मण के द्वार पर खड़े होने की सूचना देता है तो वह व्याकुल होकर नंगे पैर ही उनसे मिलने के लिए द्वारा पर पहुंच जाते हैं और वहां से लाकर उन्हें सिंहासन पर बैठाते हैं। बिना मांगे ही उन्हें धन्य धान्य से परिपूर्ण कर दिया। कथा व्यास ने सुदामा चरित्र का वर्णन अत्यंत मार्मिक और भावपूर्ण ढंग से किया जिससे उपस्थित श्रद्धालु भावुक हो गए। कहा कि धार्मिक आयोजनों से व्यक्ति में धार्मिक आस्था जागृत होती है। दुर्गुणों की बजाय सद्गुणों के द्वार खुलते हैं। श्रीमद् भागवत संपूर्ण सिद्धांतों का निष्कर्ष है। भागवत कथा को सुनने से जन्म-मृत्यु के भय का नाश होता है। मन की शुद्धि के लिए श्रीमद् भागवत से बढ़कर कोई साधन नहीं है। भक्ति, ज्ञान, वैराग्य तथा से त्याग की प्राप्ति होती। इस मौके पर इस मौके पर स्वामी परमानंद गिरीजी महाराज, स्वामी दयानंद गिरीजी महाराज, पारीक्षित महेंद्र सिंह उर्फ मनसुख दादी, उर्मिला सिंह, धर्मेंद्र मिश्रा, अनिल तिवारी, बाबूजी गुर्जर दमा, डॉ. धर्मेद्र मिश्रा, जितेंद्र निरंजन, शिवराज निरंजन, अनिल शिवहरे, शिवराम सिंह गुर्जर, माधव व्यास, मंगल सिंह पटेल, मनोज गुप्ता, निशा माहेश्वरी, संध्या, प्रियंका, नैना साहनी, आराधना, रानी सिंह, दिव्या, आदि मौजूद रहे।