रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में मां भवानी समिति अकोढ़ी दुबे के तत्वावधान में नवरात्रि के मौके पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। देवी जागरण के कार्यक्रम में दिखाई गई झांकियां देखकर व भजन सुनकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
नवरात्र के मौके पर ग्राम अकोढ़ी दुबे में सत्ती मां भवानी समिति के तत्वावधान में पंडाल में मां के रूप की झांकी सजाई गई है। दुर्गा पंडाल में रात्रि जागरण के लिए देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देवी जागरण टीम ने भजन प्रस्तुत कर माहौल को मां की भक्ति मय बना दिया और भजनों के दौरान प्रस्तुत की गई झांकियां आकर्षित करने वाली थी। झांकियों को देखने व मां के भजनों को सुनने के भक्त पंडाल में डटे रहे। भक्तों में जोश भरने के लिए बीच बीच में जयकारे लगाए गए। माता के कंठ प्रिय भजनों को सुनकर भक्त झूमे। इस मौके पर छुन्ना कुशवाहा, शिवशंकर, अवध किशोर,राहुल, अनूप, अवधेश, विकास, जितेंद्र, सौरभ, सुनील, कल्लू, शैलेंद्र, रंजीत, दशरथ, डोलू, भूपेंद्र आदि ने सहयोग किया।