Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

परशुराम जयंती पर चेतना डेंटल सेंटर पर लगा भंडारा

खजाना मार्केट व्यापार मंडल ने भी किया कार्यक्रम का आयोजन

( राकेश यादव)

Lucknow news today । परशुराम जयंती (अक्षय तृतीया) के मौके पर शुक्रवार को राजधानी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कड़ी में आशियाना कालोनी सेक्टर एम स्थित चेतना डेंटल सेंटर में विशाल भंडार का आयोजन किया गया। इसमें सरोजनीनगर विधायक राजेश्वर सिंह समेत अन्य गणमाय लोगों ने हिस्सा लिया। उधर दूसरी ओर खजाना व्यापार मंडल की ओर से मार्केट परिसर में भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर भंडारा लगाया गया। इसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।

आशियाना कालोनी सेक्टर एम स्थित चेतना डेंटल सेंटर के प्रोपराइटर एवं वरिष्ठ दंत विशेषज्ञ संजीव अवस्थी ने सुबह परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण किया। सपरिवार पूजा अर्चना के बाद अस्पताल परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय विधायक राजेश्वर सिंह, आशियाना परिवार के संयोजक आरडी दुर्वेदी, मीडिया प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार राकेश यादव, पूर्व एमएलसी अरविंद त्रिपाठी, बालाजी ट्रस्ट के अनिल शुक्ला, समाजसेवी शिवशंकर अवस्थी, रश्मि शुक्ला, रंजना मिश्र समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

उधर आशियाना के ही खजाना मार्केट परिसर में खजाना व्यापार मंडल की ओर से भी विशाल भंडारा लगाया गया। समाजसेवी एवं व्यवसाय शैलेश श्रीवास्तव शैलू ने बताया की अक्षय तृतीया के अवसर पर प्रतिवर्ष भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी इसका भव्य आयोजन किया गया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप सिंह गौर ने बताया की भंडारे में पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह, सपा के वरिष्ठ नेता सीएल वर्मा, अनिल शुक्ला, पत्रकार राकेश कुमार, सतीश गौतम के अलावा व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारियों और दुकानदारों ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

Leave a Comment