
Jalaun news today । जालौन में शनिवार को भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 37 लोगों की जांच कर निशुल्क दवा दी गई।
भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के तत्वावधान व स्थानीय पैथ लैब के सहयोग से बाजार बैठगंज में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में मुख्यतः शुगर, हीमोग्लाबिन, केलोस्ट्रॉल, कैल्शियम आदि की जांच की गई।

शिविर में इन बीमारियों से संबंधित 37 रोगियों की जांच की गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यकतानुसार निशुल्क दवा का भी वितरण किया गया। इस दौरान शाखा अध्यक्ष डॉ. वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि 40 वर्ष की उम्र के बाद सभी लोगों को नियमित अपनी जांच करानी चाहिए। इससे शरीरिक व्याधियों को पता चलता रहता है। यदि कोई समस्या है तो उसकी जानकारी मिल जाती और समय रहते उपचार हो जाता है। कहा कि शाखा द्वारा समय समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाता है। जिसमें आकर कोई भी लाभ उठा सकता है। इस मौके पर राजीव महेश्वरी, सुशील कुमार बाजपेयी, त्रिलोकीनाथ गुप्ता, गिरीश गुप्ता, विनय महेश्वरी आदि मौजूद रहे। शिविर के आयोजन में नीरज राठौर, प्रदुम्न पटेल, रामसिया, शिवम, दीपक, फहीम आदि ने सहयोग किया।
