जालौन नगर में हुआ प्रवेश द्वार का भूमिपूजन,,

Jalaun news today । जालौन नगर में प्रवेश करने पर लोगों के स्वागत के लिए एवं नगर से बाहर जाने पर पुनः पधारने की अपील करते हुए बंबा के पास स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण विधायक निधि से कराया जा रहा है। बुधवार को प्रवेश द्वार का भूमि पूजन कार्यक्रम सदर विधायक के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
बाहर से नगर में आने वाले लोगों के स्वागत अब भव्य प्रवेश द्वार पर लिखी इबारत से किया जाएगा। इसके साथ ही नगर से प्रस्थान करने वाले से पुनः आगमन की भी अपील भी प्रस्थान द्वार के माध्यम से की जाएगी। इसके लिए जालौन उरई फोरलेन पर बंबा के कुछ आगे भूमि चिन्हित कर ली गई है। इस भूमि पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व जालौन की शासिका ताईबाई एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लल्लूराम वर्मा लौना की स्मृति में आगमन और प्रस्थान के लिए प्रवेश द्वार का निर्माण किया जाना है। कुल 45.62 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले प्रवेश द्वार पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम और फोटो लगाई जाएगी। इस दौरान निर्माण स्थल पर भूमि पूजन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि जालौन नगर व क्षेत्र में देश की आजादी में अपना योगदान देने वालों को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्हें लोगों की स्मृति में रखने के लिए प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जा रहा है। यह नगरवासियों के लिए गौरव का क्षण है। कार्यक्रम का संचालन मास्टर सुशील कुशवाहा ने किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख रामाराजा निरंजन, पालिकाध्यक्ष नेहा मित्तल, पुनीत मित्तल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह सेंगर बनाजी, भाजपा नगर अध्यक्ष अभय सिंह राजावत, अधिशाषी अधिकारी सुशील दोहरे, चंद्रशेखर वर्मा, मास्टर कमालुद्दीन, अनुरोध लौना, योगेंद्र राठौर, केसी पाटकार, लक्ष्मीकांत चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment