लखनऊ में देर रात बड़ा हादसा,, गोमती नदी में गिरी कार,, एक युवक व युवती की मौत ,,

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां के समतामूलक चौराहे पर एक कार गोमती नदी में गिर गई। बताया जा रहा है कि इस कार में 4 लोग सवार थे जिनमें एक युवक व युवती की मौत हो गई जबकि दो को सकुशल बचा लिया गया है।

घटना की जेसीपी ने दी विस्तार से जानकारी

सूचना पाकर मौके पर डीएम व पुलिस कमिश्नर भी पहुंचे हैं। फिलहाल खबर लिखे जाने तक पुलिस छानबीन करने में जुटी थी।
मिली जानकारी के अनुसार गोमती नगर के समतामूलक चौराहे के पास आज एक कार गोमती नदी में जाकर गिर गई। बताया जा रहा है कि कार में 4 लोग सवार थे जिनमें से एक युवक व एक युवती की मौत हो गई है जबकि दो को को बचा लिया गया है । मृतक कौन थे इस संबंध में पुलिस छानबीन करने में जुटी है।

लखनऊ में हुए इस दर्दनाक हादसे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने मामले का संज्ञान लेते हुए निर्देश जारी किया कि घायलों का तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार कराया जाए।मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों, एसडीआरएएफ के अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Comment