Bihar news today। बिहार में गुरुवार की देर रात एक बड़ा राजनीतिक परिवर्तन मीडिया के प्रकाश में आया है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार राज्य में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को बदलकर यहां पर वैश्य समुदाय से आने वाले दिलीप जायसवाल को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि 23 मार्च 2023 को पिछड़े वर्ग के कुशवाहा जाति से आने वाले सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था जो लगातार प्रदेश में काम कर रहे थे इसके साथ-साथ ही उन्हें डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी।
गुरुवार की देर रात केंद्रीय नेतृत्व ने बिहार में नया प्रदेश अध्यक्ष बनाते हुए दिलीप जायसवाल को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है । वह अभी विधान परिषद सदस्य और प्रदेश सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री भी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिलीप जायसवाल मूल रूप से खगड़िया जिले के रहने वाले हैं और वह पहले भाजपा बिहार के कोषाध्यक्ष रह चुके हैं। अब एक बार फिर से केन्द्रीय नेतृत्व ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।