जानवर से बाइक टकराने मामला,, बाइक चालक के बाद जानवर की भी मौत

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में तीन दिन पूर्व सड़क पर जानवर से टकराने पर बाइक सवार के साथ ही जानवर की भी मौत हो गई थी। प्रधन प्रतिनिधि ने बताया कि पशुपालक के यहां से छूटे जानवर के चलते यह हादसा हुआ।
रेंढ़र थाना क्षेत्र के ग्राम कुदारी निवासी राजकुमार परिहार व तिलक सिंह परिहार आठ नवंबर की शाम करीब छह बजे अपने गांव से किसी काम के चलते बाइक से जालौन की ओर आ रहे थे। बाइक से जब वह कमसेरा गांव से आगे छिरिया सलेमपुर के पास पहुंचे तभी सड़क पर जा रहे जानवर के अचानक से मुड़ने से उनकी बाइक बेकाबू होकर जानवर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। चोट अधिक लगने से राजकुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस मामले में घायल जानवर की भी मौत हुई। इस मामले को लेकर छिरिया सलेमपुर प्रधान प्रतिनिधि आशू तिवारी ने बताया कि कमसेरा के एक किसान के जानवर छूटकर छिरिया आ गए थे। वह किसान जानवरों को लेकर वापस कमसेरा जा रहा था। तभी यह हादसा हुआ।

Leave a Comment