Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में बाइक सवारों को कार सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में जब बाइक सवारों ने उलाहना दिया तो कार सवारों ने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित के साथ गाली, गलौज करते हुए मारपीट व जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमखेड़ा निवासी मनोज कुमार ने पुलिस को बताया कि वह और उनके भाई बृजमोहन बाजार से सामान लेकर घर जा रहे थे। तभी कन्हैयाधाम के पास कार सवारों ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वह दोनों सडक पर गिरकर चुटहिल हो गए। जब उन्होंने कार सवारों को रोककर उन्हें उलाहना दिया तो उन्होंने उत्तेजित होकर गाली, गलौज शुरू कर दी। इतना ही नहीं मना करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717